The Day of 14 February / आज का दिन
आज का दिन --14 February
१-तीसरी सदी में रोम के सम्राट क्लॉडियस (Claudius) प्रेम और शादी के ख़िलाफ़ थे। सम्राट ने क़ानूनी तौर पर प्रेम व विवाह पर प्रतिबन्ध / Ban लगा रखा था। सम्राट के विरुद्ध विद्रोह हुआ। रोम के प्रीस्ट / पादरी वैलेंटाइन ने योद्धाओं का समर्थन किया और सम्राट पराजय हुए। इसी पराजय दिवस को वैलेंटाइन डे / Valentine Day के तौर पर मनाया जाने लगा.
अब यह दिन, प्रेम अभिव्यक्ति के नाम पर, विश्व की सब से बड़ी मंडी बन चुका है.
२-आज हिंदुस्तानी फ़िल्मों की परी, उर्वशी, हसीन तरीन, बेपनाह खूबसूरत अभिनेत्री मधुबाला का जन्म दिन भी है !
३- आज ही के दिन, कुछ नौजवान देश प्रेमियों को लाहौर में फांसी की सज़ा सुनाई गई थी क्यूंकि उनको अपने वतन से प्रेम था.
१-तीसरी सदी में रोम के सम्राट क्लॉडियस (Claudius) प्रेम और शादी के ख़िलाफ़ थे। सम्राट ने क़ानूनी तौर पर प्रेम व विवाह पर प्रतिबन्ध / Ban लगा रखा था। सम्राट के विरुद्ध विद्रोह हुआ। रोम के प्रीस्ट / पादरी वैलेंटाइन ने योद्धाओं का समर्थन किया और सम्राट पराजय हुए। इसी पराजय दिवस को वैलेंटाइन डे / Valentine Day के तौर पर मनाया जाने लगा.
अब यह दिन, प्रेम अभिव्यक्ति के नाम पर, विश्व की सब से बड़ी मंडी बन चुका है.
२-आज हिंदुस्तानी फ़िल्मों की परी, उर्वशी, हसीन तरीन, बेपनाह खूबसूरत अभिनेत्री मधुबाला का जन्म दिन भी है !
३- आज ही के दिन, कुछ नौजवान देश प्रेमियों को लाहौर में फांसी की सज़ा सुनाई गई थी क्यूंकि उनको अपने वतन से प्रेम था.

Comments
Post a Comment